शिविर में सैकड़ों विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

रुक्मिणी देवी हनुमान दास राजगढ़िया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांका में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ

By SHUBHASH BAIDYA | October 16, 2025 6:13 PM

बांका,

रुक्मिणी देवी हनुमान दास राजगढ़िया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांका में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. डाॅ. सुमन साह और स्वास्थ्य कर्मी करुणा कुमारी ने नये सत्र में नामांकित 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों की स्वास्थ्य जांच की. मुख्य रूप से वजन, बीपी और प्रारंभिक तौर पर छात्रों की स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का मूल्यांकन कर उचित सलाह और दवा दी गयी. स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये. कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और व्यायाम बहुत जरूरी है. उन्हें बाहरी प्रदूषित भोजन से दूर रहने की सलाह दी गयी. पौष्टिक आहार की जानकारी दी गयी. छात्रों के अतिरिक्त संस्थान में कार्यरत कर्मियों की भी स्वास्थ्य जांच हुई. मुख्य रूप से कर्मियों का मधुमेह, बीपी और वजन का माप किया गया. डाॅ. सुमन साह ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही भारी पड़ जाती है. इसीलिए प्रतिदिन वर्कआउट करें और शुद्ध आहार ग्रहण करें. साथ ही जिन्हें मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या है, वह समय-समय पर जांच जरुर कराएं. चिकित्सक के परामर्श के अनुसार चलें. इस मौके पर प्राचार्य शाश्वत, ग्रुप अनुदेशक धनंजय कुमार, गोपाल श्रीवास्तव, मो. शहजाद अख्तर, मो. जुल्फीकार अली, राजेंद्र कुमार, दीपक कुमार, धनंजय कुमार, मनोज कुमार, कमल नयन सहित अन्य मुख्य रुप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है