कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-भितिया मुख्य मार्ग पर मुड़ियारी मोड़ के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित बाइक के धक्के से सात वर्षीय बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गयी. मुड़ियारी मोड़ निवासी मो मुमताज अंसारी की जख्मी पुत्री आरफीन परवीन को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरफीन परवीन अपने घर के दरवाजे पर खेल रही थी, तभी छाताकुरुम स्कूल के शिक्षक कटोरिया की ओर जा रहे थे. शिक्षक की अनियंत्रित बाइक के धक्के से बच्ची जख्मी हो गयी. दुर्घटना की जानकारी के बाद छाताकुरुम स्कूल के कई शिक्षक भी अस्पताल पहुंचे और जख्मी बच्ची का कुशलक्षेम जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
