लौनी गांव में गेहूं फसल में लगी आग, छह बीघा फसल जलकर राख

थाना क्षेत्र के लौनी गांव में भीषण आग लगने से चार किसानों की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | April 25, 2025 9:04 PM

पंजवारा. थाना क्षेत्र के लौनी गांव में भीषण आग लगने से चार किसानों की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी. अगलगी की इस घटना में पवन चौधरी, हृदया सिंह, उमेश रजक और प्रकाश राय के कुल छह बीघा खेत में लगी फसल पूरी तरह नष्ट हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में मौजूद अग्निशमन वाहन की मांग की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल प्रसाद गुप्ता ने फायर ब्रिगेड को रवाना किया, लेकिन वाहन पहुंचने से पहले ही फसलें जल चुकी थीं. घटना की सूचना पर बाराहाट थाना के एसआई धर्म नाथ प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. सीओ विकास कुमार ने बताया कि पीड़ित किसानों के नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. रिपोर्ट मिलते ही सरकारी मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है