फुटबॉल विजेता टीम को विधायक ने किया सम्मानित
कटोरिया विधायक पूरनलाल टुडू ने फाइनल मुकाबले के विजेता झरना टीम, उपविजेता एफसी चिताईतील के साथ-साथ तीसरे विजेता एम सी मुर्मू और चौथे विजेता लल मटिया फुटबॉल टीम को मेडल देकर सम्मानित किया.
बौंसी. मंदार स्पोर्टिंग क्लब तिलारू की ओर से मंदार तराई में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. सोमवार को अंतिम दिन फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आये कटोरिया विधायक पूरनलाल टुडू ने फाइनल मुकाबले के विजेता झरना टीम, उपविजेता एफसी चिताईतील के साथ-साथ तीसरे विजेता एम सी मुर्मू और चौथे विजेता लल मटिया फुटबॉल टीम को मेडल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें सजाने और संवारने की. इसके पहले दो दिवसीय टूर्नामेंट का रविवार को वार्ड पार्षद गुलशन कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया था. फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार झारखंड की 16 टीम ने हिस्सा लिया. इसमें आठ मैच खेले गये थे. चार क्वार्टर फाइनल विजेता बनने के बाद दो विजेताओं के बीच फाइनल का मुकाबला खेला गया था. जीत में प्रथम विजेता रही टीम को 12000, द्वितीय विजेता को 8000 तीसरे और चौथे स्थान रहने वाली टीम को नगद 4000 की राशि के साथ-साथ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. इस मौके पर वार्ड पार्षद नवनीत कुमार विनीत के साथ-साथ भाजपा के अवधेश मिश्रा, राजेंद्र सोरेन, राज किशोर, नेहरू मरांडी, दिनेश यादव, रामदेव हेंब्रम, दिनेश मरीक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
