दो बाइकों की टक्कर में पिता व पुत्र जख्मी

थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैया मोड़ स्थित जमदाहा-जयपुर मुख्य मार्ग पर चिरैया मोड़ के समीप सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार पिता व पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गए.

By SHUBHASH BAIDYA | December 29, 2025 10:00 PM

जयपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैया मोड़ स्थित जमदाहा-जयपुर मुख्य मार्ग पर चिरैया मोड़ के समीप सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार पिता व पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार तेतरियावरण गांव निवासी विनोद यादव अपने पिता धनेश्वर यादव को बाइक पर बैठाकर घर जा रहा था. इसी दौरान घटबैनाथ मंदिर से पूजा कर सिमराकोला गांव के बाइक सवार ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. जिससे बाइक सवार पिता व पुत्र जख्मी हो गया. दोनों जख्मी का इलाज चिरैयामोड़ स्थित नीजी क्लीनिक में कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है