मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के सरसड्डा गांव की लीलावती देवी पति कैलाश दास ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी पुत्रवधू प्रतिभा कुमारी, राजदीप कुमार, गीता देवी, रंजन दास, नीतीश दास, गायत्री देवी के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बेलहर. थाना क्षेत्र के सरसड्डा गांव की लीलावती देवी पति कैलाश दास ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी पुत्रवधू प्रतिभा कुमारी, राजदीप कुमार, गीता देवी, रंजन दास, नीतीश दास, गायत्री देवी के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरी पुत्र वधू प्रतिभा कुमारी गांव के ही राजदीप कुमार से हमेशा बातचीत करते रहती है तथा गलत तरीके से घूमती फिरती रहती है. जिसे मना करने पर हम लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहती है. मेरा पुत्र जब इस संबंध में उसे समझाने का प्रयास करने लगा तो हम लोगों के साथ गाली- गलौज करते हुए टेंगरी से हम लोगों पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. जब मुझे बचाने मेरा छोटा पुत्र आया. उसके सिर पर भी मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
