दो वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना क्षेत्र के मधवा गांव से पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Abhay Kumar | December 29, 2025 10:19 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के मधवा गांव से पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त घनश्याम शर्मा एवं कपिल देव शर्मा के विरुद्ध न्यायालय में गवाही देने के मामले में उपस्थित नहीं होने पर न्यायालय के द्वारा दोनों के विरुद्ध वारंटी जारी कर दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को उसके ही घर से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. इस छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के साथ पुअनि एवं पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है