घर में घुसकर मोबाइल चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने दबोचा

घर में घुसकर मोबाइल चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने दबोचा

By SHUBHASH BAIDYA | December 29, 2025 10:02 PM

धोरैया. प्रखंड क्षेत्र के धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत भगौंधा गांव में ग्रामीणों ने चोरी की नीयत से घर में घुसे एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की पहचान मिल्की दोस्तानी हसाय गांव निवासी मो.गुलफराज अंसारी 24 वर्ष, पिता चमरू अंसारी के रूप में हुई है. आरोपी युवक गांव के एक घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने का प्रयास कर रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया. पकड़े गये युवक के पास से चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गयी एक बाइक भी बरामद हुई है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत स्थानीय धनकुंड थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को बाइक के साथ हिरासत में लेकर थाना ले आयी. थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक युवक को चोरी के आरोप में सौंपा गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और लिखित शिकायत के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है