कैथावरण गांव से 30 लीटर महुआ शराब बरामद

कैथावरण गांव से 30 लीटर महुआ शराब बरामद

By SHUBHASH BAIDYA | December 29, 2025 10:07 PM

जयपुर. जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में गत रविवार की रात आदिवासी बाहुल्य गांवों में शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने कैथावरण गांव निवासी पक्कू हांसदा पति किशुन सोरेन के घर में रखा प्लास्टिक के डब्बे में 30 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया. पुलिस के गांव आने की भनक लगते ही घर के सभी सदस्य मौके पर से फरार हो गये. छापामारी अभियान में सअनि मुकेश कुमार सहित कई पुलिस बल शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया है कि शराब बरामदगी के मामले में फरार गृहस्वामी के विरुद्ध मद निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस फरार तस्कर की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है