दो अलग- अलग गांवों से तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने रविवार की रात को फरार वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर समकालीन छापेमारी अभियान चलाया.

By SHUBHASH BAIDYA | December 29, 2025 10:30 PM

शंभुगंज. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने रविवार की रात को फरार वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर समकालीन छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में पुलिस ने दो अलग-अलग गांव में छापेमारी करते हुए तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चंद्रपूरा बग्घा गांव में छापेमारी करते हुए एनबीडब्ल्यू वारंटी त्रिभुवन यादव और उसके भाई सचिता यादव को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इसी क्रम में थाना क्षेत्र के जाला बसबिट्टा गांव में छापेमारी कर एनबीडब्ल्यू वारंटी केसर मांझी पिता स्व खोपड़ी मांझी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों मारपीट के अभियुक्त थे. इस मामले में फरार रहने पर न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था. जहां तीनों को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को सीएचसी शंभुगंज में मेडिकल जांच कराने के बाद तीनों को पुलिस अभिरक्षा के बीच न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सह पुनि बबलू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में वारंटी और नामजद अभियुक्तों और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस का सघन छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है