खगड़ा में सरकारी जमीन से सीओ के नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण

थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़ा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण को लेकर आखिरकार प्रशासन को अतिक्रमण खाली कराने के लिए कड़ा रुख अख्तियार करना ही पड़ा.

By SHUBHASH BAIDYA | September 3, 2025 8:22 PM

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर धोरैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़ा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण को लेकर आखिरकार प्रशासन को अतिक्रमण खाली कराने के लिए कड़ा रुख अख्तियार करना ही पड़ा. बार-बार के निर्देश के बावजूद सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह ने जेसीबी के सहारे अतिक्रमण खाली कराया. लोक शिकायत द्वारा पारित आदेश के बाद खगड़ा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए बार-बार निर्देश दिया जा रहा था. सीओ श्री निवास कुमार सिंह ने बताया कि अंचल कार्यालय से तीन नोटिस और अंतिम चेतावनी भी दिया गया था. बावजूद अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया. इसलिए सरकारी सड़क की गैर मजरूआ आम जमीन से पुलिस बलों के सहयोग से जेसीबी के सहारे अतिक्रमण हटवाया गया. बताया गया कि खगड़ा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा लोक शिकायत में सरकारी गैर मजरूआ आम जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर याचिका दायर किया गया था. जहां अतिक्रमण हटवाने को लेकर आदेश पारित किया गया. इस पर कार्यालय द्वारा अतिक्रमणकारी अमित कुमार, लक्ष्मी मंडल, हरिकृष्ण मंडल, गोपाल मंडल, प्रफुल्ल चंद्र, भोपाल मंडल, थनेश्वर शर्मा, विद्यार्थी चौधरी को सरकारी जमीन खाली करने की नोटिस भेजी गयी, लेकिन सरकारी जमीन को खाली नही किया. जिसके बाद प्रशासन ने सरकारी जमीन पर पक्की मकान, छज्जा, ईंट का दीवाल, चदरा को तोड़ा गया. इस दौरान आरओ काजल कुमारी, राजस्व कर्मचारी संदीप रजक, एसआइ प्रीति कुमारी, अंचल अमीन कुंदन कुमार, अंकुर, नीतीश, अभिषेक व भारी संख्या में महिला पुलिस जवान तैनात रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है