दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चालक जख्मी, रेफर

दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चालक जख्मी, रेफर

By SHUBHASH BAIDYA | March 18, 2025 10:08 PM

अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य पथ पर इंगलिशमोड़ चौक के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी चालक महौता गांव निवासी बिपिन कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ ज्योति भारती ने जख्मी चालक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी बाइक चालक ने बताया कि वह बैल्डिंग के कार्य को लेकर अपने गांव महौता गांव से बाइक लेकर इंगलिशमोड़ जा रहा था. तभी इंगलिशमोड़ चौक के समीप सामने से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में धक्का मार दिया. मौके से बाइक चालक अपनी बाइक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है