जिला विधिज्ञ संघ का चुनाव आज, तैयारी पूरी

जिला विधिज्ञ संघ का द्विवार्षिक चुनाव को लेकर मतदान कराया जायेगा

By SHUBHASH BAIDYA | October 16, 2025 8:28 PM

बांका. जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को जिला विधिज्ञ संघ के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का द्विवार्षिक चुनाव को लेकर मतदान कराया जायेगा. इसमें कुल 1190 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव पदाधिकारी उमेशानंद पंडित ने बताया कि जिला विधिज्ञ संघ चुनाव के अध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी सदस्य, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव सहित विभिन्न पदों के लिए वोट कराये जाएंगे. मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. मतदान की सारी प्रक्रिया को सीसीटीवी की निगरानी में कराया जायेगा. मतदान समाप्ति के उपरांत मतगणना परिणाम घोषित किये जायेंगे. मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है