सिंचाई विभाग के कार्यों को समय पर करें पूरा : डीएम

सिंचाई विभाग के कार्यों को समय पर करें पूरा : डीएम

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 9:55 PM

सिंचाई विभाग की विभिन्न परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक बांका.डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को डीएम कार्यालय वेश्म में सिंचाई विभाग की विभिन्न परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में मौजूद लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार वर्मा ने बताया गया कि जल जीवन हरियाली व हर खेत तक सिंचाई का पानी के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 139 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है. इसमें से दो योजनाएं पूरी कर ली गयी हैं. शेष योजनाओं को पूरा करने के लिए आगामी 15 जून का लक्ष्य निर्धारित है. वहीं जिले में 11 राजकीय नलकूप योजनाएं है. सभी चालू हैं. सिंचाई प्रमंडल बिजीखोरवा के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में तीन योजनाएं अभी चल रही हैं. इसमें से एक योजना 93 प्रतिशत तक भौतिक रूप से पूर्ण हो चुकी है. डीएम ने शेष दोनों योजनाओं को 30 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया. सिंचाई प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता ने बताया कि एकोरिया बीयर में पुनर्स्थापन का कार्य चल रहा है. इसे 20 जून तक पूर्ण कर लिया जायेगा. डीएम ने उक्त योजना का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही. इसके अलावा ओढ़नी डैम के पहुंच पथ के दोहरीकरण का प्राक्कलन तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया गया. सिंचाई प्रमंडल बांका के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में हर खेत सिंचाई के पानी के तहत 12 योजनाओं पर कार्य चल रहा है. उसे 30 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version