कटोरिया होते हुए चांदन व जयपुर बॉर्डर तक पहुंचे गंगा का पानी : औंकार

कटोरिया होते हुए चांदन व जयपुर बॉर्डर तक पहुंचे गंगा का पानी : औंकार

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | December 30, 2025 9:34 PM

जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य औंकार यादव ने सीएम से की मांग कटोरिया. जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य सह समाजसेवी औंकार यादव ने गंगा का पानी हनुमना डैम में स्टोर कर सुईया तक उपलब्ध कराने के कार्य को काफी सराहनीय व ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि गंगा के पानी को कटोरिया होते हुए चांदन के बॉर्डर व जयपुर के बॉर्डर तक पहुंचाने की जरूरत है. गंगा के पानी को चांदन क्षेत्र के बघवा या जनकपुर के समीप उपलब्ध वन भूमि के समीप स्टोर करने की व्यवस्था हो. जयपुर क्षेत्र के कधार नदी के समीप चेकडैम बनाकर या लक्ष्मीपुर डैम में भी पानी स्टोर की व्यवस्था की जाय. इससे कटोरिया व चांदन क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या का निदान होगा व किसानों को सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. जदयू नेता ने कहा कि दर्दमारा बॉर्डर तक गंगा का पानी पहुंच जाने से पेयजल व सिंचाई दोनों की समस्या का निदान हो जाएगा. चांदन क्षेत्र में पानी स्टोर करने के लिए पर्याप्त वनभूमि उपलब्ध है. इसके लिए डीएम व डीएफओ स्तर से सर्वे कराकर ठोस पहल की जानी चाहिए. विदित हो कि कटोरिया व चांदन क्षेत्र का अधिकांश इलाका जंगली, पहाड़ी होने के कारण सुदूरवर्ती इलाकों के लोगों को गंभीर पेयजल संकट से जूझना पड़ता है. क्षेत्र में सिंचाई का कोई साधन उपलब्ध नहीं रहने के कारण किसान आसमान की बारिश के भरोसे ही खेती करने को विवश हैं. यदि गंगा का पानी कटोरिया व चांदन क्षेत्र तक पहुंच जाए तो पेयजल व सिंचाई दोनों समस्याओं का निदान हो सकता है. कटोरिया में जनता दरबार की मांग का हुआ समर्थन जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य औंकार यादव द्वारा कटोरिया थाना में एसडीपीओ द्वारा सप्ताह में तीन दिन जनता दरबार लगाने की एसपी से की गई मांग की क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया है. साथ ही कहा कि जयपुर सहित अन्य क्षेत्रों से बेलहर जाने व लौटने में लगभग डेढ सौ किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. जदयू नेता औंकार यादव ने जनहित में अच्छी मांग रखी है. जिस पर पुलिस कप्तान को जरूर विचार करनी चाहिए. मांग का समर्थन करने वालों में पूर्व उपप्रमुख बालेश्वर दास, देवासी मुखिया उर्मिला देवी, पूर्व मुखिया नीरज कुमार, कठौन पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम, चांदन मुखिया अनिल कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है