59 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
59 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
शंभुगंज. शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध मंगलवार की शाम में छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में भूमिहारा गांव से पुलिस ने एक घर से 59 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर भूमिहारा गांव के पंकज कुमार पिता पोषण चौधरी हैं. जानकारी के अनुसार शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने मंगलवार की शाम में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष रूप से अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भूमिहारा गांव में एक घर में नव वर्ष के मौके पर शराब बिक्री करने के लिये देसी शराब की खेप मंगाया गया हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए पंकज कुमार पिता पोषण चौधरी के घर से चार डब्बे में 59 लीटर देसी महुआ शराब के साथ विक्रेता पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह पुनि बबलू कुमार ने बताया इस मामले में गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरुद्ध थाना स्तर से अग्रिम कार्रवाई कि जा रही हैं. पुलिस पदाधिकारी के द्वारा इस प्रकार की छापेमारी अभियान से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया हैं. थानाध्यक्ष सह पुनि बबलू कुमार ने बताया कि नव वर्ष के दिन 1 जनवरी 2026 और 31 दिसंबर 2025 के दिन थाना क्षेत्र में शराबियों और शराब विक्रेताओं पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी. खासकर सड़कों पर लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
