कटोरिया रेलवे स्टेशन में रोशनी के अभाव में यात्री परेशान
कटोरिया रेलवे स्टेशन में रोशनी के अभाव में यात्री परेशान
कटोरिया. कटोरिया रेलवे स्टेशन परिसर में रोशनी के अभाव में अंधेरा के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शाम ढलते ही स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म व प्रवेश मार्ग पर अंधेरा छा जा रहा है. जिससे ट्रेन का इंतजार करने वाले या ट्रेन से उतरने वाले वृद्ध, महिला व युवती यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है. रोशनी के अभाव में यहां असुरक्षा का भी माहौल बन रहा है. प्लेटफार्म पर अंधेरा में बैठे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन का इंतजार के दौरान अंधेरे में बैठना मजबूरी है. रोशनी के अभाव में ट्रेन पर चढने व उतरने में भी कठिनाई होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन पर नियमित रूप से काफी संख्या में यात्रियों का आवामगन होता है. बावजूद इसके बुनियादी सुविधा के रूप में रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं होना काफी दुखद है. रेलवे विभाग के वरीय अधिकारियोें को यात्रियों की सुविधार्थ शीघ्र समस्या का निदान करने की जरूरत है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म पर लाइट की व्यवस्था है. लेकिन इसके संचालन की जिम्मेवारी यानि ऑन या ऑफ करना आरपीएफ की है. यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
