बिना टिकट यात्रा कर रहे छह रेल यात्रियों से वसूला 1440 रुपये जुर्माना
बिना टिकट यात्रा कर रहे छह रेल यात्रियों से वसूला 1440 रुपये जुर्माना
मंदरहिल स्टेशन और पंडेतोला हाल्ट पर चलाया गया टिकट चेकिंग व यात्री जागरूकता अभियान
बांका. मालदा डिवीजन की ओर से रेल यात्रियों के बीच अधिकृत यात्रा, स्वच्छता और डिजिटल टिकटिंग अपनाने के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से टिकट चेकिंग व यात्री जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को मंदरहिल रेलवे स्टेशन व पंडेतोला हाल्ट पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुई. जिसमें ट्रेन नंबर 73441 हंसडीहा-भागलपुर डीईएमयू पैसेंजर में ऑन-बोर्ड टिकट चेकिंग भी शामिल थी. इस दौरान बिना टिकट के यात्रा कर रहे छह रेल यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे रेलवे नियमों के अनुसार जुर्माने के तौर पर कुल 1,440 रुपये वसूल किए गये. इसके अलावा कचरा फैलाने का 1 मामला दर्ज किया गया, मामले में 200 रुपये जुर्माना लगाया गया. जबकि रेलवे परिसर में थूकने के 3 मामले पकड़े गए और स्वच्छता नियमों के उल्लंघन के लिए 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस कार्रवाई के साथ-साथ, टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्रियों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत की. जिसका मुख्य जोर जागरूकता फैलाने पर था, और उन्हें केवल वैध टिकट के साथ यात्रा करने, कचरा न फैलाने या थूकने से बचने और सार्वजनिक स्वच्छता के व्यापक हित में स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी. यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के बारे में भी बताया गया और उन्हें सुविधाजनक और परेशानी मुक्त यात्रा के लिए डिजिटल और पेपरलेस टिकटिंग अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
