भूमि विवाद को लेकर भाई ने पति-पत्नी को पीटा, ज़ख्मी

अमरपुर थाना क्षेत्र का मामला

By SHUBHASH BAIDYA | June 19, 2025 6:57 PM

अमरपुर थाना क्षेत्र का मामला अमरपुर. थाना क्षेत्र के मोगलानीचक गांव में भूमि विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई व उनकी पत्नी को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी टुनटुन तांती व उनकी पत्नी सरिता देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ पंकज कुमार के द्वारा किया गया. जख्मी टुनटुन तांती ने बताया कि वह चार भाई है. जिसके बीच पैतृक संपत्ति का बंटवारा हो चुका है. गुरूवार को वह अपने हिस्से की मिट्टी का दिवाल तोड़ रहा था. तभी उनका बड़ा भाई महेश्वर तांती अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. शोर सुनकर बीच बचाव करने आयी पत्नी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है