बाइक सवार गिरकर हुआ जख्मी

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर के समीप बच्चा को बचाने के दौरान एक बाइक सवार गिरकर जख्मी हो गया. जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | October 15, 2025 8:49 PM

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर के समीप बच्चा को बचाने के दौरान एक बाइक सवार गिरकर जख्मी हो गया. जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, संग्रामपुर निवासी राजेश कुमार बाइक से बांका जा रहा था. इसी दौरान लक्ष्मीपुर के समीप एक बच्चा सड़क की ओर दौड़ पड़ा, जिसे बचाने के क्रम में बाइक सवार गिरकर जख्मी हो गया. — मारपीट मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार बांका. सदर पुलिस ने मारपीट मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्त को करमा गांव से गिरफ्तार किया है. सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कांड 188/24 के नामजद अभियुक्त सुदीन सिंह व मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया. जिसके विरुद्ध सदर थाना में मारपीट का एक मामला दर्ज था और प्राथमिकी के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है