दक्षिणी वारणे पैक्स में प्रशासक की होगी नियुक्ति, डीएसओ ने की अनुशंसा
जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने चांदन प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी वारने पैक्स में प्रशासक की नियुक्ति की अनुशंसा जिला सहकारिता पदाधिकारी से की है.
बांका. जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने चांदन प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी वारने पैक्स में प्रशासक की नियुक्ति की अनुशंसा जिला सहकारिता पदाधिकारी से की है. दरअसल, दक्षिणी वारणे पैक्स अध्यक्ष पर सरकारी धान गबन का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच करते हुए संबंधित पैक्स अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा था. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं आने पर वहां प्रशासक की नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है. बताया जा रहा है कि डीसीओ इसपर जल्द ही कदम उठाते हुए पैक्स अध्यक्ष को पदमुक्त करने के साथ प्रशासक की नियुक्ति करेंगे. जांच प्रतिवेदन में बताया गया है कि संबंधित पैक्स का गोदाम 200 एमटी क्षमता का है. धान खरीद की मार्ग निर्देशिका का उल्लंघन कर पैक्स अध्यक्ष ने राइस मिल परिसर व भैरोगंज बाजार स्थित देवीलाल यादव के मार्केट काम्प्लेक्स में धान भंडारित किया गया था. 11 फरवरी तक अवशेष धान 573.183 एमटी है, जबकि इनके गोदाम में भंडारित धान लगभग 450 एमटी पाया गया. शेष 123.183 एमटी धान कहां रखा गया है, यह ज्ञात नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
