अढ़ैया मेला में अधिकार भारती ने की कांवरियों की सेवा

तीन दिवसीय शिविर किया आयोजित

कटोरिया. दिल्ली की स्वयं सेवी संस्था अधिकार भारती की ओर से कांवरिया पथ के किशनगंज सेवा सदन में तीन दिवसीय नि:शुल्क शिविर आयोजित कर राहत कार्य किया गया. संस्था के अखिल भारतीय अध्यक्ष प्रभु नारायण झा व महासचिव सुरेश कुमार त्रिवेदी के संयुक्त नेतृत्व में माघ मौनी अमावस्या के अवसर पर सुल्तानगंज से कांवर में गंगाजल लेकर बाबाधाम व बासुकीनाथ धाम की पांव पैदल यात्रा करने वाले कांवरियों व डाक बमों की नि:शुल्क सेवा की गयी. इस क्रम में शिवभक्तों को गर्म पानी, शुद्ध पेयजल, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा आदि दी गयी. संस्था की ओर से 17 वर्षों से सेवा का कार्य किया जा रहा है. आयोजन को सफल बनाने में झारखंड प्रभारी कुंवर यादव, शंभु नारायण झा, गोपी रमण सिंह, शंकर यादव, सूरज भगत, चंद्रप्रकाश झा, बलराम झा, हजारीबाग जिला के झुरझुरी पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी व प्रज्ञा कुमारी ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY

DEEPAK KUMAR CHOUDHARY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >