ऑटो से गिरकर युवक जख्मी, मायागंज रेफर

रजौन थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी सुनील मंडल सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये

By SHUBHASH BAIDYA | June 12, 2025 9:07 PM

बांका/रजौन.

रजौन थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी सुनील मंडल सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये. जख्मी सुनील मंडल का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में किये जाने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के मालती ग्राम निवासी कारू मंडल के पुत्र सुनील मंडल गुरुवार की शाम धोरैया हाट से किसी ऑटो से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान ऑटो एकाएक सड़क पर बने किसी बड़े गढ्ढे में जाने से सुनील अनियंत्रित होकर चलती ऑटो से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है