गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, गृहस्वामी के दोनों पैर झुलसे

रजौन प्रखंड के बामदेव बाजार में गुरुवार की देर शाम गैस सिलेंडर फट जाने से घर में आग लग गयी

By SHUBHASH BAIDYA | October 16, 2025 8:17 PM

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के बामदेव बाजार में गुरुवार की देर शाम गैस सिलेंडर फट जाने से घर में आग लग गयी. आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया और पूरा घर जलकर राख हो गया. घटना रजौन थाना क्षेत्र के बामदेव बाजार निवासी उमेश पासवान के घर घटित हुई. आग लगने के बाद घर में अफरा-तफरी मच गयी. परिवार के सभी सदस्य किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर की ओर भाग पाये. हालांकि गृहस्वामी उमेश पासवान ने आग बुझाने का प्रयास किया और इसी क्रम में उनका दोनों पैर जल गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग सहित रजौन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान कपड़ा, भोजन सामग्री, बर्तन और सहित कई समान जलकर नष्ट हो गये थे. फिलहाल पीड़ित परिवार पूरी तरह बेघर हो गये है. आस पास के लोग पीड़ित परिवार की सहायता में लगे है. इधर रजौन के अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन कराया जायेगा तत्पश्चात मुआवजा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है