भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना

बांका: पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रखंड स्तरीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्र सरकार द्वारा जन विरोधी भूमि अधिग्रहण बिल के विरुद्ध इसका आयोजन किया गया. पार्टी के एक शिष्ट मंडल द्वारा राष्ट्रपति, राज्यपाल को प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया. ... सौंपे गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 10:31 AM
बांका: पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रखंड स्तरीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्र सरकार द्वारा जन विरोधी भूमि अधिग्रहण बिल के विरुद्ध इसका आयोजन किया गया. पार्टी के एक शिष्ट मंडल द्वारा राष्ट्रपति, राज्यपाल को प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया.

सौंपे गये ज्ञापन में राष्ट्रीय जन समस्या एवं स्थानीय समस्या के शीघ्र निष्पादन की मांग की गयी है. बीडीओ ने इस समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया. समस्याओं में बालू उठाव, किसान हित में शीघ्रता शीघ्र बंद करने, जनहित एवं विकास कार्य में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, देवदा नहर प्रशाखा से किसानों को जलापूर्ति करने, शहर में बाइपास करने की व्यवस्था, शहर को स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त करने एवं अनियमित बिजली से परेशान उपभोक्ताओं को निजात दिलाने की मांग की गयी है.

इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सदस्यता प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो लोगों के सामने लोक लुभावन वादे किये थे उसको पूरा करने में असमर्थ हो रही है. इसी मौके पर बोलते हुए कांग्रेसी नेता सह अमरपुर के कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र मादी ने कई वादे किये थे. आम लोगों के बैंक खाते में 15 लाख रुपये तक पहुंचाने की बात कहीं थी लेकिन सरकार बने अब नौ महीने होने जा रहे हैं फिर भी एक भी आदमी के बैंक खाते में एक भी रुपया नहीं आया है. इस मौके पर पर्यवेक्षक शशि कांत तिवारी, धरना प्रभारी सुनैना झा, प्रदेश प्रतिनिधि महेश कुमारी मिश्र, महेश्वरी यादव, दिवाकर यादव, आशुतोष कुमार सिंह, सुबोध कुमार मिश्र, सरस्तवी देवी, अजय सिंह, राघवेंद्र सिंह, संजय झा, कमला कांत झा, सीताराम राय, भरत दास, अमपी दास, बबलू झा, मुन्नी कुमारी, जितेंद्र कापरी, प्रदीप यादव, श्यामानंद झा, जय प्रकाश यादव सहित दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

अमरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण का विरोध करते हुए प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, विधान सभा अध्यक्ष प्रवीर कुमार, सदस्यता प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, लोकसभा अध्यक्षा निशि कुमारी झा, बलराम यादव, अजय कुमार, अनिल झा, उमाशंकर दास, जय प्रकाश मोदी सहित कांग्रेसी नेता मौजूद थे.
बेलहर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड परिसर में सोमवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मोदी सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 के खिलाफ में किया गया. इस पर कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन बीडीओ के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को दिया. इस मौके पर अध्यक्ष परमानंद मिश्र, महिपलाल पंडित, शिव कुमार भगत, प्रदीप सिंह, केदार पांडेय, सारवेंदु सिंह, महेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद भगत, जुवेर अंसारी, जगदीश रविदास सहित अन्य उपस्थित थे. शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार, केंद्र सरकार के किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश एवं प्रखंड स्तरीय समस्या को लेकर प्रखंड परिसर में सोमवार को प्रखंड के कांग्रेसी कार्यकर्ता का एक दिवसीय धरना पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. धरना कार्यक्रम के समापन के बाद एक ज्ञापन पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नयी दिल्ली को बीडीओ के माध्यम से सौंपा गया.

इस मौके पर कांगेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, अमरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा. मंजुर अहमद, जिला प्रवक्ता अजय कुमार सिंह, जिला कार्यालय सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह, जिला इंटक युवा अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष कृष्ण कांत झा, पूर्व अध्यक्ष राम स्वरूप मंडल, प्रखंड इंटक युवा अध्यक्ष पंकज कुमार, मुखिया विभूति सिंह, प्रभाकर सिंह, सदस्यता कुमारी, भानु शंकर सिंह, राजेश कुमार सिंह, वेदानंद बाबुल, मन्नु सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

फुल्लीडुमर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना का मुख्य उद्देश्य वर्तमान भारत सरकार के मुखिया द्वारा भूमि सुधार कानून में सुधार को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्ड वितरण, बिजली की समुचित व्यवस्था हो. इस मौके पर राकेश कुमार मेहता, मथुरा प्रसाद सिंह, कामेश्वर साह, संजय यादव, दीपक मिश्र , खुशबू देवी, सीता देवी सतलेद्र मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा पारित भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 का विरोध करते हुए धोरैया के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय परिसर पर धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने की. मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता जलधर सिंह, मदन मेहरा, भवेश सिंह, इदरीश अंसारी, हाजी सलीम, गोपाल सिंह, सदाकत अंसारी, तेजनारायण मुमरु, मो इलियास, देवनारायण शर्मा, फिरोजा खातून आदि उपस्थित थे.