मतदान कार्य के लिए 2132 वाहनों की होगी आवश्यकता

विधानसभा आम चुनाव के लिए आवश्यक वाहनों का आकलन कर लिया गया है

By SHUBHASH BAIDYA | October 16, 2025 6:30 PM

बांका. विधानसभा आम चुनाव के लिए आवश्यक वाहनों का आकलन कर लिया गया है. वाहन कोषांग के अनुसार मतदान कार्य के लिए 2132 वाहनों की आवश्यकता होगी. जिसमें बस, ट्रक, बोलेरो, सूमो, स्काॅर्पियो, पिकअप, मैजिक विंगर आदि वाहन शामिल हैं. करीब 1100 वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया जा चुका है. बताया गया कि वाहन मालिक को निर्वाचन की महत्ता को देखते हुए मतदान की तिथि से चार दिन पूर्व यानी सात नवंबर को पीबीएस काॅलेज में वाहन को जमा कराना होगा. वाहन के साथ ऑनर बुक, चालक अनुज्ञप्ति, बैंक पासबुक आदि जरूरी कागजात साथ में जमा कराना होगा. इसी आधार पर वाहन भाड़े का भुगतान मतदान समाप्ति के बाद किया जायेगा. वाहन जमा नहीं करने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है