राजस्व महाअभियान शिविर में आये 211 आवेदन

राजस्व महाअभियान शिविर में आये 211 आवेदन

By SHUBHASH BAIDYA | September 2, 2025 10:12 PM

बांका. बाराहाट प्रखंड के चंडीडीह गांव में मंगलवार को राजस्व महाअभियान शिविर लगाया गया. इस शिविर में अंचलाधिकारी विकास कुमार की मौजूदगी में क्षेत्र के रैयतों ने अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर वितरित पर्चा के आलोक में आवेदन दिए. जिसमें कुल 211 आवेदन शिविर में डाले गये. जिसमें से कई जमाबंदी में सुधार, जमाबंदी को ऑनलाइन करने के साथ-साथ बंटवारा और छुटी पंजी को दर्ज करने के लिए आवेदन दिए गए थे. सीओ ने शिविर में पहुंचकर किसानों को बताया कि शिविर राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में लगाया जा रहा है. इस शिविर में पूर्व में विशेष भूमि सर्वे में दिए गए दस्तावेज के अनुरूप ही किसानों के जमीन से जुड़े पर्चे वितरित किए गये. पर्चे में जो त्रुटि रह गयी है उन्हें सुधार करने के लिए पुनः शिविर में आवेदन दे रहे हैं. मौके पर डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास कुमार, आदित्य कुमार, प्रेम कुमार, शामली कुमारी, श्वेता कुमारी सहित कई अन्य राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है