Aurangabad News : 546 लीटर महुआ शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Aurangabad News : कासमा थाने की पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 5:30 PM

रफीगंज. कासमा थाने की पुलिस ने शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने चंद्राही गांव में नीतीश कुमार के घर के समीप खेत में जानवरों के चारा के नीचे छिपाकर रखी 420 लीटर महुआ शराब जब्त की. इसके बाद पुलिस ने नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, सरावक मोड़ से 126 लीटर महुआ शराब व एक बाइक जब्त की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें चंद्राही गांव में भूंसा से ढंककर रखे पांच-पांच लीटर के 84 पॉलीथिन में, वहीं सरावक मोड़ के पास 126 लीटर महुआ शराब व एक बाइक जब्त की गयी. चन्द्राही गांव के नितीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है