जीवन सुरक्षित रखने के लिए ट्रैफिक नियम का करें पालन

सड़क सुरक्षा माह में अडानी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने हाथ जोड़कर की आरजू

By SUJIT KUMAR | January 13, 2026 6:32 PM

सड़क सुरक्षा माह में अडानी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने हाथ जोड़कर की आरजू औरंगाबाद/अंबा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत प्रशासन द्वारा अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है. जिला प्रशासन के सड़क सुरक्षा कोषांग द्वारा ट्रैफिक नियम का पालन करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में मंगलवार को कुटुंबा प्रखंड के अंतर्गत रिसियप मिर्जापुर स्थित अडानी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने एक अनोखा पहल के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया. विद्यालय के शिक्षक प्रियदर्शनी सिंहा, नेहा सिंह, सिद्धि कुमारी, धीरेंद्र सिंह, विकास राय, विवेक कुमार सिंह, बबलू कुमार, राहुल कुमार आदि के नेतृत्व में विद्यालय के दर्जनों बच्चे जिला मुख्यालय औरंगाबाद के रमेश चौक पहुंचे, जहां अलग-अलग टोली बनाकर आने जाने वाले लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने का काम किया. हाथ में रोड सेफ्टी का बैनर लेकर बच्चों ने कार चलाते समय सीट बेल्ट व बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने, वाहन परिचालन गति सीमा के अंतर्गत करने, ओवरटेकिंग नहीं करने, सड़क पर हमेशा बाई और चलने, वाहन परिचालन के दौरान एहतियात से संबंधित लगाये गये बोर्ड पर दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने आदि का संदेश दिया. इस क्रम में विद्यालय के शिक्षिका एवं छात्राओं द्वारा बगैर हेलमेट के बाइक व बगैर सीट बेल्ट लगाए कार का परिचालन करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनसे ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया. बगैर हेलमेट के बाइक चालकों के समक्ष हाथ जोड़ कर छात्राओं ने कहा कि सुरक्षित यात्रा करनी है तो अपनी बहन के अनुरोध पर हेलमेट लगाना शुरू कर दे. लोगों ने उनकी पहल को सराहनीय बताया. उनके अनुरोध पर कई बाइक चालकों ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि अब वह जब भी बाइक से घर से निकलेंगे तो हेलमेट का प्रयोग जरूर करेंगे. विद्यालय के सचिव प्रकाश कुमार सह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे भी ट्रैफिक नियम से अवगत होंगे इसके साथ ही वाहन चालकों को अवगत कराया जा रहा है. इस अभियान में विद्यालय की छात्रा रितिका कुमारी, चांदनी कुमारी, श्रेया कुमारी, अनन्या कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सृष्टि कुमारी, अर्चना कुमारी, छात्र राजनंदन व मुकेश आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है