19 व 20 जनवरी को होगा अंबे महोत्स
महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठक, तय की गई रूपरेखा
महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठक, तय की गई रूपरेखा
अंबा. प्रखंड मुख्यालय अंबा स्थित मां सतबहिनी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अंबे महोत्सव की तैयारी को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व बीडीओ प्रियांशु बसु ने किया. बैठक में सीओ चंद्र प्रकाश, मंदिर न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी सहित जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं समाजसेवी शामिल हुए. इस दौरान पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गयी. लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा महोत्सव आयोजन के लिए काफी कम राशि उपलब्ध कराई गई है, जिससे आयोजन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इस पर निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन के माध्यम से कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से राशि बढ़ाने का अनुरोध किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को अधिकृत किया गया. इस दौरान प्रखंड के सभी मंदिरों एवं ऐतिहासिक स्थलों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया. डॉक्यूमेंट्री निर्माण पर होने वाले खर्च का वहन मंदिर न्यास समिति द्वारा किया जायेगा. महोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. यह तय किया गया कि निर्णायक मंडली में जिले के अन्य प्रखंडों के शिक्षकों को शामिल किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया जायेगा. बजट की कमी को देखते हुए किसी भी कलाकार को प्रोत्साहन राशि नहीं देने का निर्णय लिया गया. महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन एवं मंदिर न्यास समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा. इस क्रम में मंदिर का मोमेंटो, अंगवस्त्र, दीप यज्ञ सामग्री एवं सजावट की व्यवस्था के लिए न्यास समिति सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी को अधिकृत किया गया. बैठक में शिक्षक विकास कुमार विश्वास, उज्जवल रंजन, नीरज कुमार पांडेय, वेद प्रकाश तिवारी, सुनील कुमार मिश्रा, कंचन कुमारी, विनय कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कंचन गुप्ता, मंदिर समिति सदस्य ओम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, अनुज कुमार, प्रभु कुमार, शशि कुमार, आदित्य श्रीवास्तव एवं अमित कुमार मालाकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.कलश यात्रा और झांकी के साथ होगी महोत्सव की शुरुआत
बैठक के दौरान महोत्सव की रूपरेखा भी तय की गई. निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी को मां सतबहिनी के पूजन, कलश यात्रा एवं झांकी के साथ महोत्सव की शुरुआत की जायेगी. इसके उपरांत सुबह 10 बजे से स्कूली बच्चों के बीच रंगोली, चित्रकला, निबंध और लिखित प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. दोपहर एक बजे मंच उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया है. उद्घाटन सत्र में विभिन्न कलाकारों द्वारा गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. संध्या चार बजे से विद्यालय की छात्राओं के बीच गायन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. वहीं संध्या साढ़े छह बजे से बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति होगी. महोत्सव के दूसरे दिन मौखिक प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लिखित प्रतियोगिता में शामिल बच्चे ही भाग लेंगे. दोपहर 12 बजे से मां सतबहिनी पर आधारित गीत प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. दोपहर दो बजे से सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न महोत्सवों के दो-दो सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा. इसके बाद 3.30 बजे से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता होगी. संध्या छह बजे मंदिर परिसर में दिव्य यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. वहीं संध्या 6.30 बजे से कलाकारों की प्रस्तुति होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
