सूर्य महोत्सव के लिए कलाकारों का ऑडिशन कल
देव के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में होगा ऑडिशन, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच
देव के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में होगा ऑडिशन, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच औरंगाबाद शहर. देव सूर्य महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जायेगा. कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से होगा. कल गुरुवार को देव के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में ऑडिशन का आयोजन किया जायेगा. उक्त ऑडिशन का मुख्य उद्देश्य देव प्रखंड की समृद्ध लोककला, लोक संस्कृति एवं पारंपरिक विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन करना तथा स्थानीय प्रतिभाओं को सूर्य महोत्सव के मंच के माध्यम से व्यापक पहचान दिलाना है. ऑडिशन में लोक नृत्य, लोक गायन, शास्त्रीय नृत्य, आधुनिक नृत्य, वादन, नाटक, नृत्य-नाटिका, समूह गीत सहित अन्य सांस्कृतिक विधाओं से जुड़े कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे. आयोजन समिति द्वारा ऑडिशन को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी है. कलाकारों के मूल्यांकन के लिए अनुभवी निर्णायक मंडल का गठन किया गया है, जो प्रस्तुति की गुणवत्ता, मौलिकता, पारंपरिकता एवं मंचीय प्रभाव के आधार पर कलाकारों का चयन करेगा. चयनित कलाकारों को सूर्य महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जायेगा. ऑडिशन के दौरान अनुशासन, समयबद्धता एवं निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जायेगा. प्रतिभागी कलाकारों से अपेक्षा की गयी है कि वे निर्धारित समय पर आवश्यक सामग्री के साथ उपस्थित होकर अपनी प्रस्तुति दें, ताकि ऑडिशन प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके. इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि देव प्रखंड के प्रतिभागियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्क्रीनिंग एवं ऑडिशन में शामिल होने हेतु पत्र के माध्यम से निर्देश निर्गत किये गये हैं. पत्र के माध्यम से देव प्रखंड के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, समस्त सांस्कृतिक संस्थानों के निदेशक एवं प्रबंधक को सूचित किया गया है. साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, देव को निर्देश दिया गया है कि वे अपने प्रखंड के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सांस्कृतिक संस्थानों को इस संबंध में अवगत कराएं. इसके अलावा पत्र की प्रतिलिपि के माध्यम से देव नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, मंदिर न्यास समिति के सदस्यों से भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग का अनुरोध किया गया है. कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति द्वारा देव प्रखंड के सभी इच्छुक एवं प्रतिभाशाली कलाकारों से अपील की गई है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए ऑडिशन में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें तथा अपनी कला एवं प्रतिभा के माध्यम से सूर्य महोत्सव को सांस्कृतिक रूप से सफल एवं ऐतिहासिक बनाने में योगदान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
