Aurangabad News : राष्ट्रीय युवा सप्ताह पर दाउदनगर महाविद्यालय में फुटबॉल मैच का आयोजन

Aurangabad News: फुटबॉल मैच का उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देव प्रकाश ने किया

By AMIT KUMAR SINGH_PT | January 13, 2026 9:54 PM

दाउदनगर. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो डॉ एमएस इस्लाम के निर्देशानुसार दाउदनगर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, शारीरिक स्फूर्ति, अनुशासन तथा टीम वर्क की भावना का विकास करना था. फुटबॉल मैच का उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देव प्रकाश ने किया. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का युवा दर्शन केवल बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि शारीरिक सशक्तीकरण पर भी समान रूप से बल देता है. इधर, सदानंद और परमानंद टीम के बीच मैच खेला गया. पहले हॉफ तक सदानंद की टीम 1-0 से आगे थी, परंतु दूसरे हॉफ में परमानंद की टीम ने एक गोल कर मुकाबले को बराबरी पर कर दिया. मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से किया गया, जिसमें सदानंद की टीम ने 3-0 से विजयी रही. आयोजन के सफल संचालन में महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ अभिषेक भकत, विकसित भारत के नोडल अधिकारी प्रो शशांक मिश्र व इतिहास के डॉ रवींद्र कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर शिक्षक डॉ सुमित मिश्रा, मंजु कुमार सोरेन, कुमार गौरव, इम्तियाज आलम व डॉ कुणाल किशोर एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों में विपुल व राहुल उपस्थित थे. कार्यक्रम के समन्वय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है