Aurangabad News : सोन नदी के तट पर सजेगा मकर संक्रांति का उल्लास
Aurangabad News: दाउदनगर में भव्य महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण
दाउदनगर. जिला प्रशासन द्वारा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में दाउदनगर के सोन नदी स्थित काली घाट पर बुधवार को आयोजित होने वाले मकर संक्रांति महोत्सव 2026 की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. सोन नदी के कलकल बहते जल, खुले आसमान व प्राकृतिक सौंदर्य के बीच यह महोत्सव सांस्कृतिक रंगों से सराबोर होगा. आयोजन को लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है. बीडीओ मो जफर इमाम की देखरेख में पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी है. उन्होंने बताया कि यह महोत्सव न केवल सांस्कृतिक प्रस्तुति का मंच होगा, बल्कि जिले की कला, परंपरा और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का भी महत्वपूर्ण अवसर बनेगा. आयोजन स्थल पर सुरक्षा, मंच, बैठक व्यवस्था, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ अतिथियों के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
बिहार गीत व दीप प्रज्वलन से होगी शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत से की जायेगी, जिसके बाद दीप प्रज्वलन कर विधिवत महोत्सव का उद्घाटन होगा. स्वागत गान के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया जायेगा. आगंतुक अतिथियों को पौधा एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया जायेगा, जो पर्यावरण संरक्षण और पारंपरिक सम्मान की भावना को दर्शाता है.
अतिथियों के संबोधन और पतंगबाजी का आकर्षण
स्वागत के बाद मंच से अतिथियों के संबोधन होंगे. इसके पश्चात सोन नदी के किनारे पतंगबाजी का आयोजन किया जायेगा, जो मकर संक्रांति का प्रमुख आकर्षण होगा. रंग-बिरंगी पतंगें और उत्साह से भरा माहौल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा.सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
महोत्सव में स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. लोकगीत, लोकनृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत किया जायेगा. कलाकारों की प्रस्तुति के बाद उन्हें सम्मानित किया जायेगा, जिससे कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा. धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.11 बजे से तीन बजे तक चलेगा महोत्सव
आयोजन का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित किया गया है. इस दौरान आमजन, श्रद्धालु और संस्कृति प्रेमी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होंगे. सोन नदी के तट पर बहती ठंडी हवा और नदी की कलकल ध्वनि के बीच मकर संक्रांति का यह उत्सव एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है. इस महोत्सव में जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी के अलावे जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है.
लोकसंस्कृति और उत्सव का संगम
मकर संक्रांति महोत्सव 2026 दाउदनगर के लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि लोक संस्कृति, परंपरा और सामुदायिक एकता का प्रतीक बनकर उभरेगा. सोन नदी के पावन तट पर आयोजित यह उत्सव लोगों को आपसी मेल-जोल और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य करेगा. जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि यह महोत्सव आने वाले वर्षों में एक पहचान बने और पर्यटन व संस्कृति के क्षेत्र में दाउदनगर को नई ऊंचाइयों तक ले जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
