Bihar News: आहर में नहा रहे युवक की डूबने से मौत, परिजनों के चीत्कार से गूंजा इलाका

Bihar News: औरंगाबाद स्थित आहर में नहाने के दौरान 30 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही देव थाना के ASI शाहिद इकबाल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

By Radheshyam Kushwaha | July 16, 2025 8:36 PM

Bihar News: औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव स्थित आहर में नहाने के दौरान 30 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की सुबह की है. मृतक की पहचान तेतरिया गांव निवासी कृष्णा शर्मा के पुत्र गिरिजेश शर्मा के रूप में की गयी है. घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि गिरिजेश घर से नहाने गया था. आहार में अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया.

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. इस दौरान कुछ लोगों ने घटना की जानकारी देव थाना एवं अंचलाधिकारी को दी. सूचना पर देव थाना के एएसआई शाहिद इकबाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आहर से शव निकलवा कर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

परिवार वालों को सहायता राशि देने की मांग

गिरिजेश की मौत के बाद उसकी पत्नी फूलवती देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पत्नी चिल्लाते हुए एक ही बात कह रही थी कि दो बेटियों की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. मृतक युवक कारपेंटर का काम करता था. सीओ दीपक कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार आश्रित को सहायता राशि दी जायेगी.

गांव वालों के प्रयास से शव को आहर से निकाला गया

बताया जा रहा है कि घटना 12 बजे के करीब घटी है. शव की काफी खोजबीन की गयी थी. लगभग साढ़े तीन घंटे बाद पसिया भंडारी के रहने वाले राकेश शिकारी व गांव वालों के प्रयास से शव पानी से निकाला गया. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. –रंजन कुमार की रिपोर्ट

Also Read: कैमूर में बारिश आते ही विषधरों का खौफ, किशोर-महिला सहित सात लोगों को सांप ने काटा