बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा की मौत, एक अन्य घायल

गोह-रफीगंज मुख्य पथ के बंदेया थाना क्षेत्र के जैतिया गांव के समीप साइकिल से कोचिंग जा रही एक 16 वर्षीय छात्रा को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी

By SUJIT KUMAR | May 2, 2025 7:14 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. गोह-रफीगंज मुख्य पथ के बंदेया थाना क्षेत्र के जैतिया गांव के समीप साइकिल से कोचिंग जा रही एक 16 वर्षीय छात्रा को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौत हो गयी. मृतका छात्रा की पहचान गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के दरार गांव निवासी संजय कुमार की पुत्री संध्या कुमारी के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की सुबह की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि संध्या अपग्रेडेड हाई स्कूल शेरपुर की 11वीं वर्ग की छात्रा थी. शुक्रवार की सुबह अपने घर से साइकिल पर सवार होकर डिहरी पुल के समीप कोचिंग करने जा रही थी. इसी दौरान तेज गति से जा रहा बाइक सवार युवक ने छात्रा को टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा की मौत के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गयी. घटना के बाद आक्रोशितों ने बाइक को जब्त कर लिया और बाइक सवार युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद बंदेया थाने के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर बंदेया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतका संध्या चार भाई बहनों में बड़ी थी. उसके पिता किसान है. बंदेया थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हुई है. वहीं, एक छात्रा को घायल होने की भी सूचना है. फिलहाल मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. वैसे उन्होंने युवक को हिरासत में लेने की बात को इनकार किया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है