Aurangabad News : कोमल की मौत के कारणों की गंभीरता से हो जांच
Aurangabad News :सांसद अरुण भारती ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, मृतका के पिता को वीडियो कॉल पर चिराग पासवान ने बंधाया ढांढ़स
औरंगाबाद कार्यालय.
होली के दौरान नगर थाने के समीप महादलित मुहल्ले में कार की चपेट में आने से जिस कोमल कुमारी की मौत हुई, उसके परिवार को ढांढ़स बंधाने और न्याय दिलाने का दौर जारी है.मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के महासचिव व जमुई सांसद अरुण भारती ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. परिजनों को ढांढ़स भी बंधाया. वीडियो कॉल पर पार्टी सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से पीड़ित परिवार की बात करायी. चिराग ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा. जो घटना हुई है वह दुखद है. लोजपा परिवार उनके साथ खड़ा है. इस मामले में वे संज्ञान लेकर डीजीपी से निष्पक्ष जांच की बात करेंगे. प्रधानमंत्री से भी इस मामले में बातचीत की जायेगी. सांसद अरुण भारती ने कहा कि कोमल की मौत की गंभीरता से जांच हो. हर हाल में न्याय चाहिए. लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने भी पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. औरंगाबाद प्रभारी रानी देवी,सह प्रभारी कृष्णा यादव, प्रदेश महासचिव चंदन कुमार, सुनील यादव, प्रदेश प्रवक्ता कुमार सौरभ सिंह, विजय सिंह यादव, रौशन कुमार, रॉकी कुमार आदि मौजूद थे. लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लोजपा परिवार इससे आहत हुआ है. औरंगाबाद प्रशासन इसकी निष्पक्ष जांच करे.पूरे बिहार में होगा आंदोलन : पशुपति
कोमल की मौत की सूचना पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री पशुपति कुमार पारस महादलित टोला पहुंचे और कोमल के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि कोमल की मौत साजिश है.सत्ताधारी दल के नेता न्याय दिलाने नहीं बल्कि समझौता करवाने पहुंच रहे है. पीड़ित परिवार को अविलंब सुरक्षा मिलनी चाहिए. सरकार आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कराये. मामला हत्या का है तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हर साजिश को बेनकाब कर दिया जायेगा. राज्यपाल से मिलकर मामले से अवगत कराया जायेगा. अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो पूरे बिहार में आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव आदि मौजूद थे.लोजपा नेता की पत्नी ने एसपी से निष्पक्ष जांच की लगायी गुहार
कोमल कुमारी की मौत मामले में आरोपित बने भेड़िया गांव (वर्तमान पता महादलित टोली नगर थाना) के मनोज कुमार की पत्नी गीता देवी ने औरंगाबाद एसपी को आवेदन देकर घटना की निष्पक्ष जांच की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि होली के अवसर पर वह अपने पति तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पैतृक घर भेड़िया में मौजूद थी. उनके जेठ विनोद सिंह 14 मार्च को पूरे दिन नगर थाना के समीप अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान में रहकर व्यवसायिक कार्यों का संचालन कर रहे थे. दुकान बंद कर शाम में अपने घर भेड़िया आ गये थे. 14 तारीख की दोपहर तीन बजे उसके भाई विमलेश कुमार सिंह और उसके पुत्र रंजय कुमार के साथ बस पड़ाव महादलित टोली स्थित आवास से कार के माध्यम से भेड़िया के लिए निकल रहे थे. वाहन मिथलेश द्वारा चलाया जा रहा था. गाड़ी स्टार्ट करते ही खराबी की वजह से अनियंत्रित हो गयी और आवास के मुख्य दरवाजा को तोड़ते हुए उतर दिशा की गली में बढ़ गयी. गली में मौजूद कोमल कुमारी धक्का लगने के कारण घायल हो गयी. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.आवेदन में गीता ने कहा है कि सूचक द्वारा स्थानीय नगर थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर 14 मार्च को घटित वाहन दुर्घटना के संबंध में कोई केस दर्ज नहीं कराया गया.15 मार्च को सूचक विनय पासवान द्वारा उनके पति मनोज कुमार सिंह,जेठ विनोद कुमार सिंह और पुत्र रंजय कुमार को नामजद आरोपित बनाया. वाहन दुर्घटना में नामजद किये गये किसी भी व्यक्ति कि किसी प्रकार की कोई संलिप्तता नहीं है. इस मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई को सामने लायी जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
