भूमि विवाद में हुई मारपीट में तीन घायल, दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
AURANGABAD NEWS.सिमरा थाना क्षेत्र के बैरांव गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में बैरांव गांव निवासी किसान अभिषेक कुमार सिंह व दूसरे गांव के उनके रिश्तेदार छोटू सिंह सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
प्रतिनिधि, कुटुंबा. सिमरा थाना क्षेत्र के बैरांव गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में बैरांव गांव निवासी किसान अभिषेक कुमार सिंह व दूसरे गांव के उनके रिश्तेदार छोटू सिंह सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी किसान अभिषेक कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने अपने गांव के सुधीर सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, सुदेश सिंह, राघवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, नीतीश सिंह उर्फ डब्लू सिंह, सिमरा थाना क्षेत्र के हठिल परसांवा गांव निवासी अनुज सिंह और रिसियप थाना क्षेत्र के अमौना गांव निवासी नन्हक सिंह व नागेंद्र सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज आवेदन में अभिषेक कुमार सिंह ने बताया है कि घटना के दिन वह अपने भाई अविनाश कुमार सिंह के साथ खेत में गेहूं की बुआई करा रहे थे. इसी दौरान सभी अभियुक्त हथियार से लैस होकर जमीन पर कब्जा जमाने की नीयत से वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर दोनों भाइयों के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान अभियुक्तों ने पिस्टल से फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं दूसरी प्राथमिकी रिश्तेदार छोटू सिंह के फर्द बयान पर शनिवार को दर्ज की गयी है. उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन रंजु देवी के घर गया हुआ था. अगले दिन सुबह वह दरवाजे पर बैठकर ब्रश कर रहा था. इसी दौरान अभिषेक कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह व अविनाश कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आलोक में एफआइआर दर्ज कर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. घायल अभियुक्तों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है, जबकि अन्य नामजद अभियुक्त घर छोड़कर फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
