सर…शराब बनायेंगे और बेचेंगे तो कार्रवाई करियेगा
AURANGABAD NEWS.सर, हमलोग शराब नहीं बनाते है और न बेचते है. झूठ का आरोप लगाया जा रहा है. अगर शराब बनायेंगे और बेचेंगे तो आप कार्रवाई करियेगा. हमलोग पुलिस प्रशासन के साथ हैं. अलग नहीं है.
मुफस्सिल थाने में जनता दरबार लगाकर एसपी ने सुनी फरियाद
करियावां गांव से पहुंची महिलाओं ने सुनायी व्यथा
कई मामलों में एफआइआर दर्ज करने का निर्देश
औरंगाबाद कार्यालय.
सर, हमलोग शराब नहीं बनाते है और न बेचते है. झूठ का आरोप लगाया जा रहा है. अगर शराब बनायेंगे और बेचेंगे तो आप कार्रवाई करियेगा. हमलोग पुलिस प्रशासन के साथ हैं. अलग नहीं है. ये बातें करियावां गांव से पहुंची कुछ महिलाओं ने एसपी के जनता दरबार में कही. शनिवार को मुफस्सिल थाना में पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें ओरा, हसौली सहित विभिन्न पंचायतों के फरियादी फरियाद लेकर पहुंचे. ओरा गांव के गुप्ता मिस्त्री की पत्नी सरिता देवी ने एसपी के समक्ष कहा कि सोनू कुमार, बब्लू कुमार, विकास शर्मा सहित कुछ अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उसके और उसके बेटे के साथ मारपीट की है. जान मारने के नियत से गला दबाया. यह फरियाद सुनने के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. वहीं धर्मपुर सिलाड़ के सुबोध प्रजापति ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी. बताया कि उसके घर के सामने जमीन खाली है. उक्त जमीन पर कमलेश प्रजापति ने जबरन निर्माण सामग्री गिरा दी है. कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. यहां तक कि पीलर भी गाड़ दिया है. इस पर एसपी ने एसएचओ को जांच कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. जमीन विवाद और मारपीट के सबसे अधिक मामले की हुई सुनवायीकुंडा गांव निवासी अशोक कुमार सिंह ने खैराबिंद मौजा में अपनी जमीन का मामला उठाया. राजेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित कई अन्य लोगों पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाया. नहीं देने पर झूठा मुकदमा दायर करने की बात कही. इस पर एसपी ने एसएचओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अमारी गांव के सुरेंद्र कुमार गिरी ने तीन भाईयों के बीच का बंटवारे के बाद उपजे विवाद पर एसपी का ध्यान दिलाया. कहा कि उसके साथ मारपीट की जाती है. इस पर एसपी ने उसे कार्रवाई का भरोसा दिया. ओरा की शीला शर्मा ने पड़ोसी पर शराब पीकर गाली- गलौज करने का आरोप लगाया. एसपी ने एसएचओ को जांच करने का निर्देश दिया. करियावां गांव के उदय रजक ने कहा कि वह गेहूं पटवन कर रहा था. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम वहां पहुंची और जबरन अपने गाड़ी में बैठा ली. शराब के केस में फंसाने की धमकी दी. उनका मानना था कि वह शराब बेचता है. वह मजदूर है. इस पर एसपी ने उत्पाद अधीक्षक को आवेदन फॉरवर्ड किया है. इधर, ओरा गांव के वासुदेव यादव ने जालसाजी एवं धोखाधड़ी कर पांच लाख 11 हजार रुपये हड़पने का मामला उठाया. एसपी को बताया कि उनके पूर्व परिचित केताकी टोले दोसमा निवासी आरपी रजक और सिमरा थाना क्षेत्र के बसडीहा निवासी शिवपूजन रजक ने जमीन बिक्री का प्रस्ताव दिया. पांच लाख 11 हजार रुपये में तय हुआ. दो लाख 50 हजार रुपया बयाना करवाया, लेकिन उक्त जमीन बिक्री कर दी. जमीन गैरमजरूआ आम है और इस बात को छिपाकर केवाला कर दिया गया. पैसा मांगने पर धमकी दी जाती है. इस मामले में एसपी ने सिमरा थानाध्यक्ष को एफआइआर करने का निर्देश दिया है. जनता दरबार में सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ,मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार आदि मौजूद थे.
क्या कहते हैं एसपीएसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि जनता दरबार में दो दर्जन से अधिक मामले पहुंचे. कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. अधिकांश मामले जमीन विवाद से संबंधित पहुंचे थे. पड़ोसी पर जमीन कब्जाने का तो भाई ने भाई पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया. कई मामलों में स्थिति संदिग्ध पाया गया. ऐसे में सीओ और एसएचओ को संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
