उपहारा व गोह की टीम बनी विजेता, रोहित व रौशन बने मैन ऑफ द मैच

AURANGABAD NEWS.चौरम खेल मैदान पर औरंगाबाद पुलिस की ओर से आयोजित पुलिस -पब्लिक क्रिकेट लीग के दूसरे दिन ग्रुप एफ के मुकाबले हुए. जिसमें कुल दो मैच खेले गये. पहले मैच में उपहारा और दूसरे मैच में गोह की क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की.

By Vikash Kumar | December 27, 2025 8:44 PM

चौरम खेल मैदान में पुलिस -पब्लिक क्रिकेट लीग का आयोजन

दाउदनगर.

चौरम खेल मैदान पर औरंगाबाद पुलिस की ओर से आयोजित पुलिस -पब्लिक क्रिकेट लीग के दूसरे दिन ग्रुप एफ के मुकाबले हुए. जिसमें कुल दो मैच खेले गये. पहले मैच में उपहारा और दूसरे मैच में गोह की क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. ग्रुप एफ का पहला मुकाबला उपहारा और बंदेया थाने की टीम के बीच खेला गया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंदेया की टीम ने 10 ओवर में नौ विकेट पर 82 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी उपहारा की टीम ने 9.2 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और विजेता बनी. रोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.उन्होंने दो ओवर में छह रन देकर चार विकेट लिये. उनके क्षेत्ररक्षण की भी प्रशंसा की गयी. दूसरा मुकाबला गोह और देवकुंड थाना की टीम के बीच खेला गया. जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवकुंड की टीम ने 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी गोह की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 9.02 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. गोह टीम के खिलाड़ी रौशन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये और बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद पर 53 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. अंपायर की भूमिका विमल मिश्रा व जितेंद्र कुमार ने निभायी.स्कोरर के रूप में राजकुमार और गांधी जी मौजूद रहे. कमेंटेटर की भूमिका कवि यादव ने निभायी. आयोजकों ने कहा कि पुलिस- पब्लिक क्रिकेट लीग का आयोजन पुलिस और आम जनता के बीच आपसी समन्वय, विश्वास और सौहार्द को मजबूत करने के उद्देश्य किया गया है. मौके पर बंदेया थानाध्यक्ष सूरज कुमार, सामाजिक -राजनीतिक कार्यकर्ता मुन्ना अजीज, रवि पांडेय, रवि मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है