बिजली चोरी के तीन मामले पकड़े गये, लगा जुर्माना

AURANGABAD NEWS.बिजली विभाग की ओर से की गयी छापेमारी के दौरान अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी के तीन मामले पकड़े गये हैं. इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह ने दाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By SUJIT KUMAR | December 27, 2025 6:28 PM

प्रतिनिधि, दाउदनगर बिजली विभाग की ओर से की गयी छापेमारी के दौरान अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी के तीन मामले पकड़े गये हैं. इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह ने दाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार बेलवां पंचायत के पत्थरकट्टी गांव में एक गृहस्वामी के घरेलू परिसर की जांच की गयी. जांच के दौरान पाया गया कि 24,018 रुपये की बकाया राशि पर 12 अगस्त 2023 को बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. इसके बावजूद बिना बकाया राशि व संयोजन शुल्क जमा किये अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. इससे 18,955 रुपये राजस्व की क्षति हुई है.पूर्व की बकाया राशि सहित कुल 42,973 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं बेलवां गांव में एक अन्य गृहस्वामी के घरेलू परिसर की जांच में पाया गया कि 6,475 रुपये की बकाया राशि पर 24 नवंबर 2022 को ही बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. बकाया राशि और संयोजन शुल्क जमा किये बिना अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था, जिससे 19,667 रुपये राजस्व की क्षति हुई है. इस मामले में बकाया राशि सहित कुल 26,122 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा दूबे खैरा गांव में एक घरेलू परिसर की जांच की गयी. जांच के दौरान पाया गया कि 12,430 रुपये की बकाया राशि पर 23 सितंबर 2024 को बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. इसके बावजूद बिना बकाया राशि और संयोजन शुल्क जमा किये अवैध रूप से मीटर से विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था. इससे लगभग 10 हजार रुपये राजस्व की क्षति हुई है. इस मामले में बकाया राशि सहित कुल 35,444 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी के खिलाफ आगे भी सघन जांच अभियान चलाया जायेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है