ट्रॉमा सेंटर का निर्माण होने पर लोगों को मिलेगा लाभ, गुणवता से समझौता नहीं : डीएम
AURANGABAD NEWS.सदर प्रखंड के ओरा में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर के कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूरा करने पर ध्यान दिया जा रहा है. शनिवार को जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने ओरा में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने ओरा में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का किया निरीक्षण
फोटो- 23- निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करतीं डीएम व अन्य .प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर सदर प्रखंड के ओरा में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर के कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूरा करने पर ध्यान दिया जा रहा है. शनिवार को जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने ओरा में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता एवं समयबद्धता की समीक्षा करना था. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया गया कि ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाये. निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये. उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को त्वरित व बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इसके अतिरिक्त ट्रॉमा सेंटर परिसर की सुरक्षा और सुव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बाउंड्रीवॉल के निर्माण को भी शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने ओरा में स्थित नागरिक सुविधा केंद्र में प्रस्तावित जीविका कटिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों से संवाद स्थापित कर उनके कार्यों, रोजगार सृजन की स्थिति व जीविका अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों को उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया व स्वावलंबन की दिशा में उनके योगदान की सराहना की.पिछड़ा वर्ग छात्रावास का डीएम ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश
जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने औरंगाबाद स्थित निर्माणाधीन 100 आसन वाले पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रावास भवन की संरचनात्मक प्रगति का जायजा लिया व निर्माण कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने छात्रावास में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, बेंच-डेस्क सहित अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया. उन्होंने छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया. संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए व सभी आवश्यक सुविधाएं मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि छात्रावास के संचालन के पूर्व सभी व्यवस्थाओं की समुचित जांच कर ली जाए, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
