शराब लदी बाइक जब्त, पुलिस पर नजर पड़ते भागा धंधेबाज

AURANGABAD NEWS.रिसियप थाना की पुलिस ने शराब लदी एक बाइक जब्त की है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष संजीत राम के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी कृष्णा कुमार व राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से शनिवार की अहले सुबह की है.

By SUDHIR KUMAR SINGH | December 27, 2025 7:26 PM

प्रतिनिधि, कुटुंबा रिसियप थाना की पुलिस ने शराब लदी एक बाइक जब्त की है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष संजीत राम के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी कृष्णा कुमार व राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से शनिवार की अहले सुबह की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि धंधेबाज झारखंड से शराब लेकर वैकल्पिक पथ से होकर इसी थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर सघन गश्त शुरू की. इसी क्रम में रिसियप पंचायत सरकार भवन से पीछे भरौधा की ओर जानेवाली सड़क की तरफ से आ रही एक सिंगल गाड़ी की रोशनी दिखाई दी. उन्होंने बताया कि पुलिस उसे रोकने ही वाली थी. तब तक धंधेबाज की भी पेट्रोलिंग पुलिस पर नजर पड़ गयी. धंधेबाज अपने आप को पुलिस से घिरता देखकर शराब लदी बाइक बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. उसकी बाइक से पुलिस ने 40 बोतल देसी शराब जब्त की . थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर जब्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर बिहार राज्य मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है