Aurangabad News : मेडिकल कॉलेज, रिंग रोड व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से विकास में जुड़ेगा नया अध्याय
Aurangabad News: पदाधिकारियों की टीम ने पातालगंगा पहुंचकर स्थल का किया अवलोकन
देव.
देव प्रखंड के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज, रिंग रोड एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के स्थल का अवलोकन बुधवार को पदाधिकारियों की टीम द्वारा किया गया. उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह सहित कई अधिकारी पहुंचे और मुआयना किया. अधिकारियों ने जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज, रिंग रोड और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 11 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान घोषित इन परियोजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही इनके निर्माण कार्य शुरू होंगे. जिले में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण के लिए 400 करोड़ 29 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इसके लिए 33.77 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है, जो जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर एसएच-101 मुख्य सड़क और प्रस्तावित देव रिंग रोड पर स्थित होगी. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 430 बेड की सुविधा होगी, जिससे जिले के मरीजों को अब उच्च स्तरीय चिकित्सा जांच और इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार आएगा और लोगों को बेहतर इलाज स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगा. इस दौरान अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सिविल सर्जन विनोद कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता (आरसीडी), खेल पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार, वरीय उप समाहर्ता एवं प्रखंड तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बताया गया कि इन योजनाओं के जरिये जिले को चिकित्सा, परिवहन और खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने प्रयास है. मेडिकल कॉलेज से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, रिंग रोड से यात्रा और धार्मिक पर्यटन आसान होगा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा. ये तीनों परियोजनाएं जिले के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी.रिंग रोड से यातायात सुगम, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
देव रिंग रोड का निर्माण कई महत्वपूर्ण सड़कों को जोड़ने के लिए किया जा रहा है. यह एनएच-2, एनएच-139, अंबा, बालूगंज, मदनपुर और औरंगाबाद से देव तक आवागमन को सुगम बनायेगा. इस सड़क के निर्माण से विशेष रूप से कार्तिक और चैत्र छठ के दौरान देव आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और यातायात प्रबंधन सुचारु रूप से संचालित किया जा सकेगा. अधिकारियों ने बताया कि रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण की चौड़ाई 30 मीटर निर्धारित की गयी है. यह परियोजना धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा देगी.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स : खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच
औरंगाबाद जिले में खेल और शारीरिक विकास को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं स्टेडियम के निर्माण के लिए 29 करोड़ 45 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है. इस आधुनिक खेल परिसर में चार बैडमिंटन, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल कोर्ट, एक अत्याधुनिक जिम, योग और फिटनेस के लिए एक हॉल (402012.5 मीटर) आदि की सुविधा होगी. इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण से जिले के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी और खेलों को नई दिशा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
