Aurangabad News: सड़क किनारे खड़े वाहन में बाइक ने मारी टक्कर, सवार किशोर की मौत
Aurangabad News: शहर के नावाडीह मुहल्ला स्थित ईदगाह के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने सड़क किनारे खड़े एक वाहन में टक्कर मार दी
औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के नावाडीह मुहल्ला स्थित ईदगाह के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने सड़क किनारे खड़े एक वाहन में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान नावाडीह तालाब निवासी मो मोहिउद्दीन शाह के पुत्र मो अरमान के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की रात की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अरमान अपने घर से रात नौ बजे बाइक से कुशवाहा नगर की तरफ निकला था और वापसी के दौरान हादसे का शिकार हो गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे आनन -फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर किशोर की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रोकर हाल बेहाल है. किशोर की मौत पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने शोक प्रकट किया है. जानकारी मिली कि घटना के बाद परिजनों ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही शव का पोस्टमार्टम कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
