Aurangabad News : अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत

Aurangabad News: ओबरा प्रखंड के मेहंदा गांव के समीप के पास हुई घटना

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 1, 2025 10:44 PM

औरंगाबाद/ओबरा. ओबरा प्रखंड के मेहंदा गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिरकर 21 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही गुलजार बिगहा गांव निवासी शिवपति राम के पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई है. घटना सोमवार की रात की है. जानकारी के अनुसार, अर्जुन घर से बाइक से किसी काम से ओबरा थाना क्षेत्र के कारा मोड़ की तरफ गया था. उधर से लौटने के दौरान मेहंदा गांव के समीप उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने ही उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन सीएचसी पहुंचे वहां डॉक्टरों ने अर्जुन की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल पहुंचने पर वहां भी डॉक्टरों ने अर्जुन की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन अर्जुन को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज, गया जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. अर्जुन की मौत के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी मिली कि परिजन अर्जुन का शव बिना पोस्टमार्टम कराये घर लेकर चले गये. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है, तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में युवक की मौत की जानकारी नहीं है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है