औरंगाबाद में नक्सलियों व सुरक्षा बलों में मुठभेड़, तीन आइइडी व तार बरामद

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित देव थाना क्षेत्र के ढाबी गाँव के पास सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच आज मुठभेड़हुई है. इसकी पुष्टि जिले के एसपी ने की है. घटनास्थल से तीन आइइडी बम व तार बरामद हुए हैं.... मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के ठहरने की सूचना पर सीआरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2017 3:48 PM

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित देव थाना क्षेत्र के ढाबी गाँव के पास सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच आज मुठभेड़हुई है. इसकी पुष्टि जिले के एसपी ने की है. घटनास्थल से तीन आइइडी बम व तार बरामद हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के ठहरने की सूचना पर सीआरपीएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी जिसके बाद दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोली चली. दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए, जिसके बाद इलाके में सर्च अभियान जारी है.