अक्षर आंचल योजना के तहत 2600 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा

AURANGABAD NEWS.प्रखंड में संकुल स्तरीय महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, हसपुरा प्रखंड में संकुल स्तरीय महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी संकुल स्तरीय शिक्षा सेवकों व तालिमी मरकजों ने अपने-अपने नवसाक्षर महिलाओं की परीक्षा में शामिल कराया. परीक्षा की देखरेख प्रखंड स्तरीय प्रखंड सचिव ललन चौधरी ने की. उन्होंने बताया कि 2600 नवसाक्षर परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा में शामिल नवसाक्षर महिला विमला देवी, कइली देवी, कलावती, सुशीला देवी, कुसुम देवी, कमला देवी, प्रभावती देवी, सुशीला देवी, सुमित्रा देवी व पूनम देवी ने बताया कि उनकी भी चाहत है कि वह पढ़ लिखकर कुछ कर सके. शिक्षा सेवक रामकेवल रजक, केशव राजवंशी, अनुज कुमार, संजू कुमारी, रामकुमार, हरिराम, लक्षु राजवंशी, शिवपूजन कुमार, भीम कुमार राजवंशी, बाढू चौधरी, दिनेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUJIT KUMAR

SUJIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >