पुलिस ने अभियुक्त के घर ढोल-नगाड़े के साथ चिपकाया इश्तेहार

AURANGABAD NEWS.उपहारा थाना कांड संख्या-48/25 के प्राथमिकी अभियुक्त डड़वा गांव निवासी सुरेश शर्मा के पुत्र संजय शर्मा के घर पर रविवार को पुलिस ने ढोल-नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाया.

By SUJIT KUMAR | December 7, 2025 7:13 PM

फरार आरोपित संजय शर्मा के खिलाफ पुलिस की सख्ती, जल्द गिरफ्तारी का दावा फोटो नंबर-20-आरोपित के घर इस्तेहार चिपकाते पुलिस के पदाधिकारी प्रतिनिधि,गोह . उपहारा थाना कांड संख्या-48/25 के प्राथमिकी अभियुक्त डड़वा गांव निवासी सुरेश शर्मा के पुत्र संजय शर्मा के घर पर रविवार को पुलिस ने ढोल-नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाया. लंबे समय से फरार चल रहे आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने यह सख्त कदम उठाया है. इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये. पुलिस की मौजूदगी में ढोल-नगाड़े के साथ आरोपित के घर के मुख्य द्वार पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा- 82 के तहत इश्तेहार चिपकाया गया. इसके माध्यम से आरोपित को एक निश्चित अवधि के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने या पुलिस के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. तय समय सीमा के भीतर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में आगे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि कांड संख्या-48/25 के प्राथमिकी अभियुक्त संजय शर्मा लंबे समय से फरार है. कई बार उसके ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. अंततः न्यायालय से प्राप्त आदेश के आलोक में इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गयी है.उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर आरोपित तय समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है