मंडलकारा में शिविर लगाकर रोटरी क्लब ने की बंदियों की नेत्र जांच

AURANGABAD NEWS.रविवार को रोटरी क्लब के तत्वावधान में औरंगाबाद मंडलकारा में शिविर लगाकर बंदियों की नेत्र जांच की गयी. साथ ही रक्त चाप, ब्लड शुगर आदि बीमारियों की भी जांच की गयी.

By Vikash Kumar | December 7, 2025 10:25 PM

76 लोगों को जरूरत के अनुसार दिया गया चश्मा और आइ ड्रॉप

औरंगाबाद नगर.

रविवार को रोटरी क्लब के तत्वावधान में औरंगाबाद मंडलकारा में शिविर लगाकर बंदियों की नेत्र जांच की गयी. साथ ही रक्त चाप, ब्लड शुगर आदि बीमारियों की भी जांच की गयी. बता दें कि 23 नवंबर को भी मंडलकारा में आंख जांच का शिविर लगा था. जिसमें 85 बंदियों की जांच करायी गयी थी,जिसमें 76 लोगों को चश्मे की जरूरत होने पर रविवार को कार्यक्रम के दौरान उक्त लोगों को रोटरी क्लब ने चश्मा के साथ में आइ ड्रॉप उपलब्ध कराया. रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजीत चंद्रा ने बताया कि रविवार को आयोजित शिविर में 90 लोगों की आंख जांच की गयी, जिसमें 75 लोगों को चश्मे की आवश्यकता पड़ी. अगले कैंप में सभी 75 लाभार्थियों को चश्मा मुफ्त में रोटरी क्लब से मुहैया करायी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान मंडलकारा के सुपरीटेंडेंट डॉ दीपक कुमार, रोटरी क्लब के सचिव दीपक ठाकुर, असिस्टेंट गवर्नर महमूद आलम, पास्ट प्रेसिडेंट मरगूब आलम, डॉक्टर संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है