धान खरीद में बिचौलियों की भूमिका पर किसानों ने जतायी नाराजगी

AURANGABAD NEWS. धान अधिप्राप्ति में हो रही परेशानी और बिचौलियों की भूमिका पर किसानों ने एक बैठक कर सरकार के प्रति नाराजगी जतायी. किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहकारिता विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि तत्परता से किसानों की धान खरीद की जाए.

सरकार से जल्द उचित मूल्य पर धान खरीदने की मांग

ओबरा.

धान अधिप्राप्ति में हो रही परेशानी और बिचौलियों की भूमिका पर किसानों ने एक बैठक कर सरकार के प्रति नाराजगी जतायी. किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहकारिता विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि तत्परता से किसानों की धान खरीद की जाए. लेकिन, धरातल पर तत्परता दिख नहीं रही है. ओबरा प्रखंड के किसान अपने धान को व्यापारियों के हाथों औने -पौने दाम में बेचने को विवश हैं. शिक्षक नेता व समाजसेवी कमलेश कुमार विकल, पूर्व मुखिया अभिमन्यु शर्मा, किसान मिथिलेश सिंह, मुन्ना शर्मा आदि ने कहा कि सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जबकि सहकारिता विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि 2369 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदारी किसानों से किया जाना है. इसके अलावा अलग से प्रति बैग 20 रुपये दिया जाना है. वहीं खुले बाजार में मात्र 1700 रुपये प्रति क्विंटल किसानों से धान की खरीदारी की जा रही है. किसानों ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष 2100 प्रति क्विंटल की खरीदारी खुले बाजार में की गयी थी. इस मामले में संबंधित विभाग पूरी तरह उदासीन है. सरकार इस मामले में निश्चित रूप से पहल करें व उचित मूल्य पर किसानों से धान की खरीदारी करें. धान अधिप्राप्ति में बरती जा रही शिथिलता से किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है. बताया कि किसान काफी मेहनत के साथ अपने धान की फसल उपजाते हैं और जब धान की बिक्री का समय आ जाता है तो औने-पौने दाम में बेचने को मजबूर हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Vikash Kumar

Vikash Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >